टेक्नोलॉजी। नोकिया ने अपने पहले 5G फोन Nokia G60 5G को भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने फोन को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया है। इस फोन को जल्द की प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध किया जाएगा। फोन को 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ दो कलर ऑप्शन में लिस्ट किया गया है।
संभावित कीमत:-
फोन को ब्लैक और आइस कलर में लॉन्च किया जाएगा। फोन की कीमत के बारे में कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है। Nokia G60 5G को ग्लोबल मार्केट में 349 यूरो (लगभग 28,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। भारत में इस फोन को 20 से 25 हजार के बीच की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन:-
नोकिया G60 5G को 6.58 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा, जो (1,080×2,400) पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। डिस्प्ले के साथ 500 निट्स की ब्राइटनेस और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा। फोन में Snapdragon 695 5G प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज सपोर्ट मिलेगा।
कैमरा:-
फोन के कैमरा की बात करें तो Nokia G60 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन के साथ 8 मेगापिक्सल का सपोर्ट मिलेगा।