बर्फ से चेहरे की मसाज करने के होते हैं कई फायदे…

ब्‍यूटी टिप्‍स। आजकल हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। खूबसूरत दिखने के लिए सभी महंगी-महंगी ब्यूटी क्रीम और मेकअप का इस्तेमाल करते हैं। मेकअप चेहरे को इंस्टेंट ब्राइट करने का बेहतरीन काम तो बखूबी करता है लेकिन लॉन्ग टर्म में स्किन को इसके बहुत नुकसान उठाने पड़ते हैं। कई बार बढ़ती उम्र और मौसम में बदलाव के कारण भी स्किन पर चिपचिपाहट और डलनेस महसूस होने लगती है।

स्किन की कई परेशानियों को ठीक करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। आप केवल बर्फ के टुकड़ों को नियमित चेहरे पर रगड़कर इवन टोन और हेल्दी स्किन पा सकते हैं। चेहरे पर हर रोज बर्फ रगड़ने के कई शानदार फायदे होते हैं। आइए जानते हैं चेहरे पर बर्फ रगड़ने से होने वाले फायदे –

ग्लोइंग स्किन:-  

हर कोई चाहता है कि उनकी स्किन रेडिएंट और ग्लोइंग बनी रहे। चेहरे पर हर रोज बर्फ लगाने से स्किन में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहता है, जिससे स्क्रीन ब्राइट होती है। चेहरे पर बर्फ रगड़ने से ब्लड वेसल्स में ब्लड फ्लो को कम करता है जिससे स्किन नेचुरल खूबसूरत लगती है।

डार्क सर्कल्स को खत्म करें:-  

चेहरे और आंखों के नीचे आइस क्यूब रगड़ने से सर्कल्‍स की समस्या काफी हद तक कंट्रोल की जा सकती है। डार्क सर्कल्स को जल्दी ट्रीट करने के लिए पानी में खीरे का जूस और गुलाब जल भी मिक्स कर सकते हैं। बेहतर रिजल्ट्स के लिए आपको यह प्रोसेस नियमित तौर पर करना चाहिए।

पिंपल्स के लिए बेहतरीन इलाज:-  

स्किन पर पिंपल्स होने पर अक्सर लोग कोई भी चीज इस्तेमाल करने से पहले कंफ्यूज रहते हैं। अगर आप भी चेहरे पर पिंपल्स की समस्या से परेशान हैं, तो चेहरे पर बर्फ के टुकड़े रगड़ने से आपको बहुत राहत मिलती है। ये एक नेचुरल रेमेडी है जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।

एक्स्ट्रा ऑयल को कम करने में कारगर:-  

हर रोज चेहरे पर बर्फ रगड़ने से चेहरे के ऑयल पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे एक्स्ट्रा ऑयल प्रोड्यूस नहीं होता है और पिंपल्स की समस्या से छुटकारा मिलता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *