एलजी मनोज सिन्हा ने बाबा जित्तो के दरबार में लगाई हाजिरी

जम्मू। शुक्रवार को एलजी मनोज सिन्हा ने झिड़ी में लगने वाले ऐतिहासिक मेले में शिरकत की। इस दौरान उनके साथ जम्मू जिला उपायुक्त अवनी लवासा, मेला अधिकारी एवं एसडीएम मढ़ व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि को देखते हुए प्रशासन ने उनकी सुविधाओं के लिए विभिन्न प्रबंध कर रखे हैं।

झिड़ी में लगने वाले ऐतिहासिक मेले में अब तक चार लाख श्रद्धालु बाबा जित्तो और बुआ कौड़ी के दर्शन कर चुके हैं।  झिड़ी मेले में प्रशासन द्वारा कई विभागों के स्टॉल भी सजाए गए हैं। बाबा जित्तो के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद एलजी मनोज सिन्‍हा झिड़ी मैदान में जनता को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रशासन द्वारा झिड़ी मैदान में चार हजार जनता एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। तमाम पंचायत प्रतिनिधियों सहित विभागों के अधिकारियों को मौजूद रहने के लिए न्यौता भी दिया गया है।

इससे पहले गुरुवार को मौसम साफ होने के कारण मेले में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। भीड़ इस कदर थी कि मेले में पैर रखने की भी जगह नहीं थी। हालांकि इस बार मेला कार्तिक पूर्णिमा से एक दिन पहले 7 नवंबर से शुरू हो गया था। इस मेले में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए कई तरह के झूले, मौत का कुआं और सर्कस का आयोजन हो रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *