वाराणसी। वाराणसी के बाबतपुर स्थित एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए चिह्नित गांवों के सीमांकन के लिए जिलाधिकारी ने टीम का गठन किया था। टीम ने सीमांकन का काम पूरा कर लिया है। सोमवार को टीम फाइनल रिपोर्ट एसडीएम पिंडरा पुष्पेंद्र पटेल को सौंपेंगी। वहीं एसडीएम रिपोर्ट जिलाधिकारी को देंगे।
एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए दूसरे चरण में 350 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है। जिसमें रनवे के विस्तार के लिए 109 एकड़, इसके अलावा टर्मिनल भवन, आवासीय परिसर व सुविधाओं को विकसित किया जाना है। वर्ष 2015 में एयरपोर्ट के विस्तार प्रस्ताव बना था। उसके आधार पर अधिग्रहण के लिए कार्य शुरू हो गया था।
जमीन अधिग्रहण के लिए 12 से 14 करोड़ का खर्च –
वर्ष 2017 में रनवे के विस्तार के लिए 109 एकड़ जमीन चिह्नित कर शासन को रिपोर्ट भेजी गई थी, लेकिन अधिग्रहण संबंधी समस्या के कारण राजस्व विभाग से एयरपोर्ट प्रशासन को जमीन नहीं मिल पाई थी। वहीं अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट विस्तार के लिए हुए सर्वे में बाबतपुर, रघुनाथपुर, मंगारी, करमी, बैकुंठपुर और धरमनपुर आदि गांवों की जमीन अधिग्रहीत की जाएगी।
जमीन अधिग्रहण के लिए 12 से 14 करोड़ का खर्च आएगा। इसमें केंद्र और राज्य सरकार अधिग्रहण में आने वाले खर्च का 50-50 फीसदी वहन करेगी। एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए 350 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए जिलाधिकारी प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजेंगे। इसके बाद जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू होगा। एसडीएम पिंडरा पुष्पेंद्र पटेल ने कहा कि एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए चिह्नित गांवों के सीमांकन का काम टीम ने पूरा कर लिया है। सोमवार को रिपोर्ट मिल जाएगी। इसके बाद रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।