सर्दियों में घूमने के लिए ये जगहें हैं बेस्ट…

यात्रा। आप अगर घूमने का शौक रखते हैं, तो सर्दियों में जरूर किसी जगह की सैर का प्लान कर रहे होंगे। लेकिन अगर आप अभी तक तय नहीं कर पाए हैं कि कौन सी जगह जाएं, तो इन जगहों को एक्सप्लोर करें। परिवार संग छुट्टियां बिताने के लिए सर्दियों के मौसम में ये सबसे खूबसूरत जगहे हैं। तो चलिए जानते है…

गुलमर्ग, कश्मीर:- बर्फ की ठंडी वादियों में सैर करना चाहते हैं, तो इस बार कश्मीर के लिए बैग पैक करें। गुलमर्ग सर्दियों के मौसम में पर्यटकों से आबाद रहता है। यहां ही बर्फीली वादियों के नजारे आपको उम्र भर याद रहने वाले हैं। पर्यटकों के लिए गुलमर्ग में विंटर एक्टीविटी भी हैं।

डलहौजी, हिमाचल प्रदेश:- हिमाचल भी सर्दियों के मौसम में टूरिस्ट से भरा रहता है। शिमला, कुल्लू-मनाली को घूमने खूब टूरिस्ट आते हैं। अगर आप इन जगहों की सैर कर चुके हैं। तो इस विंटर वेकेशन में डलहौजी की सैर का प्लान बना लें। डलहौजी को मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है। पहाड़, झरना और खास के खुले मैदान के साथ साफ बहती नदी। प्रकृति के खूबूसूरत नजारे आपकी सैर को यादगार बना देंगे।

जैलसमेर, राजस्थान:- आप अगर बर्फबारी के मौसम में किसी सुहाने मौसम वाली जगह की सैर करना चाहते हैं, तो राजस्थान जाएं। जैसलमेर भी सर्दियों के मौसम में पर्यटकों से भरा रहता है। रेगिस्तान में कैंपिग के साथ ही पैरासेलिंग, क्वाड बाईकिंग और ड्यून बैशिंग कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *