जम्मू कश्मीर। कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षाबलों को आतंक के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बारामुला में हथियार समेत आतंकी मददगार को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी कुछ दिन पहले ही जिले में आईईडी को बरामद कर आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को विफल किया गया है।
जानकारी के अनुसार, बारामुला पुलिस और सेना की 32 आरआर की संयुक्त टीम ने एक विशेष इनपुट पर जिले के चकलू गांव से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी सहयोगी मोहम्मद इशाक लोन को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव नदिहाल का रहना वाला है। उसके पास से एक कनस्तर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस, एक पिस्टल, एक पिस्टल मैगजीन, 18 पिस्टल राउंड और आठ मीटर लंबा बिजली की तार बरामद की गई है।
बारामुला पुलिस ने बारामूला पुलिस स्टेशन में गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की इस सफलता से बड़े आतंकवादी हमले को टाल दिया गया है।
इससे पहले बीते बुधवार को सेना के 28 आरआर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 45 बीएन की टीम ने पुलिस की संयुक्त टीमों के साथ जिले के पट्टन क्षेत्र में तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (आईईडी) का पता लगा कर उसे नष्ट किया था।