Xuv 400 के लिए महिंद्रा ने खोला वर्चुअल शोरूम

ऑटो। Xuv बनाने वाली भारतीय कंपनी महिंद्रा की ओर से इलेक्ट्रिक सेगमेंट में Xuv 400 के ग्राहकों को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए खास तरीके से तैयारियां हो रही हैं। आइए जानते है कि कंपनी की ओर से शुरू किए गए वर्चुअल शोरूम का अनुभव कैसा होगा?

मेटावर्स प्लेटफॉर्म लॉन्च :-

महिंद्रा कंपनी की ओर से Xuv400 इलेक्ट्रिक के ग्राहकों को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए मेटावर्स प्लेटफॉर्म की शुरूआत की गई है। इसके जरिए ग्राहकों को वर्चुअल शोरूम में कार का अनुभव लेने का मौका मिलेगा। कंपनी ने इसे Xuv 400 Verse का नाम दिया है।

चुन सकते हैं अवतार :-

मेटावर्स की शुरूआत में कोई भी व्यक्ति अपनी पसंद के अवतार को चुन सकता है। इसके अलावा वह अपने दोस्त और परिवार को भी इसका हिस्सा बनाने के लिए आमंत्रित कर सकता है। इसमें कंपनी की मर्चेंडाइज के साथ ही एक्सेसरीज की जानकारी भी मिलेगी।

मिलेगा डिजिटल अनुभव :-

Xuv 400Verse में कोई भी व्यक्ति इलेक्ट्रिक एसयूवी का डिजिटल तरीके से अनुभव ले सकता है। इसमें कार के फीचर्स का अनुभव लेने के साथ ही कार का कलर और फीचर्स को अपने अनुसार कस्टमाइज भी किया जा सकता है। साथ ही एसयूवी की वर्चुअल टेस्ट ड्राइव भी की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *