कोविड टीकाकरण के लिए सार्वजनिक स्थलों पर बनेंगे बूथ

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में कोविड टीकाकरण को लेकर नए सिरे से रणनीति तैयार की जा रही है। अब रेलवे, बस स्टैंड, मेट्रो सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिरिक्त कोविड टीकाकरण के बूथ बनाए जाएंगे। जबकि पहले से चल रहे बूथों को निरंतर संचालित किया जाएगा। राज्य टीकाकरण प्रभारी डॉ. अजय गुप्ता ने कहा कि टीकाकरण तेज करने के लिए सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं। दूसरी खुराक लेने वालों की सूची के आधार पर एहतियाती खुराक वालों को चिह्नित किया जा रहा है।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि कोविशील्ड की डोज मंगवाई जा रही है। जिनको दो खुराक कोविशील्ड की लगी है और उनके बूथ पर यह वैक्सीन नहीं है तो वे कोवाक्सिन लगवा सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय व डब्ल्यूएचओ ने इसकी अनुमति दी है। इसमें किसी तरह की समस्या नहीं है। सभी सीएमओ और सीएमएस को बेड से लेकर ऑक्सीजन प्लांट तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी में कोविड काल के दौरान करीब एक लाख 18 हजार बेड तैयार किए गए थे। यदि मरीजों की संख्या बढ़ती है तो अस्पताल को कोविड में बदला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *