सूखी लाल मिर्च के ये उपाय, हर बाधा को मिनटों में दूर भगाए

एस्ट्रोलॉजी। भारत परंपराओं और धार्मिक विश्वासों से भरा देश है। विदेशों में भी लोगों ने कोशिश की और सकारात्मक परिणाम अनुभव किए। इन्हीं उपायों में लाल मिर्च के उपायों को भी कारगर माना जाता है। लाल मिर्च को काफी ताकतवर माना जाता है और इसकी मदद से आप अपने जीवन से किसी भी तरह की समस्या को दूर कर सकते हैं। लाल मिर्च के प्रयोग से लोगों की बुरी नजर लग सकती है और वे अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयों तक ले जा सकते हैं। लाल मिर्च से जुड़े कई टोटके हैं जो बेहद सफल साबित होते हैं। आइए जानते हैं लाल मिर्च से जुड़े कुछ उपायों के बारे में-  

  • अगर आपको यह घर में किसी बच्चे को बार-बार नजर लग जाती है तो 7 लाल मिर्च को मुट्ठी में लें और 7 बार सीधे क्रम में और 7 बार उल्टे क्रम में अपने सिर से उतारें। इसके बाद जले हुए चूल्हे में उन सातों मिर्च को फेंक दें। ऐसा करने से आपको राहत जरूर मिलेगी और बुरी नजर भी दूर होगी।
  • अगर आपका धन काफी समय से कहीं अटका पड़ा है तो लाल मिर्च का उपाय जरूर अपनाएं। एक लाल रुमाल में आप 7 लाल मिर्च को बांध कर अपने पास रख लें। हर हफ्ते लाल मिर्च को बदलते रहें और जब तक बाधा टल न जाए, तब तक इस टोटके को अपनाते रहें। इससे आप का जो भी काम रुका होगा वो पूरा हो जाएगा।
  • पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में अगर शत्रुओं से परेशान हैं तो 7 लाल मिर्च लें और उन्हें घर के एक ऐसे कोने में टांग दें, जहां उन्हें कोई देखें नहीं। लाल मिर्च ताजी होनी चाहिए। जैसे-जैसे लाल मिर्च सूखती जाएगी आपके शत्रु शांत होते जाएंगे।
  • शत्रुओं से ज्यादा दुखी हैं तो किसी भी मंगलवार या शनिवार की रात अपने घर से बाहर निकल कर जमीन में एक गड्ढा करें और पांच लाल सूखी लाल मिर्च अपने सिर से शत्रु का नाम लेते हुए पांच बार वार लें और उस गड्ढे में डालकर मिट्टी से दबा दें। और अपने घर चले आए साथ ही आप घर आते समय पीछे मुड़कर ना देखें। इस उपाय को करने के बाद शत्रु आपको परेशान नहीं करेगा।
  • अगर आपका व्यापार अच्छा नहीं चल रहा है तो मिट्टी के तीन दीयों में पीली सरसों, तिल, साबुत नमक, साबुत धनिया और हर दीये में एक-एक लाल मिर्च रखें. इन दीयों को अपने व्यापार वाली जगह पर रखें। ऐसा करने से व्यापार में तेजी आएगी।
  • अगर आप किसी इंटरव्यू या किसी शुभ कार्य के लिए जा रहे हैं तो दरवाजे पर 5 लाल मिर्च रख दें। घर से निकलते समय इस पर पैर रखकर कदम आगे बढ़ाएं। आपके इस उपाय से आपको अपने कार्य में सफलता मिलेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *