काशी में भी आएगी गोवा जैसी फीलिंग, पीएम मोदी करेंगे टेंट सिटी का लोकार्पण

वाराणसी। 13 जनवरी को पीएम मोदी सबसे लंबे जलमार्ग पर सफर के लिए गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद वे गंगा पार रेती पर बसाई गई टेंट सिटी का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी मालवाहक जलयान को भी रवाना करने के साथ ही चार जेटी को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस मौके पर सीएम योगी और केंद्रीय पोत, पत्तन, जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल वाराणसी के रविदास घाट पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

रविदास घाट पर आयोजित कार्यक्रम में करीब एक हजार लोग इस ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी बनेंगे। पीएम मोदी का वर्चुअल कार्यक्रम सुबह शुरू होगा और सबसे पहले वे गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद टेंट सिटी के लोकार्पण के बाद केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल जलमार्ग प्राधिकरण की कार्ययोजना की जानकारी देंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत भाषण के बाद पीएम मोदी का संबोधन होगा। करीब एक घंटे के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल गंगा पार टेंट सिटी का भ्रमण करेंगे।

टेंट सिटी के सैलानी तैरती हुई जेटी में लगाएंगे श्रद्धा की डुबकी:-

टेंट सिटी में प्रवास करने वाले सैलानियों को सुरक्षित गंगा स्नान के लिए तैरती हुई जेटी में कुंड की सुविधा भी मिलेगी। पर्यटक गंगा नदी में बने कृत्रिम कुंड में डुबकी लगाकर आस्था के साथ सुरक्षित माहौल में भी रहेंगे। तंबुओं के शहर के साथ फ्लोटिंग बाथ जेटी बनाई जा रही है, जिसे 15 जनवरी से पहले तैयार कर लिया जाएगा। इस कुंड के पास ही चेंजिंग रूम भी बनाए जा रहे हैं।

टेंट सिटी में ठहरने वाले ऐसे पर्यटक, जिन्हें तैरना नहीं आता है, वे भी सुरक्षित गंगा स्नान कर सकेंगे। सैलानियों के टेंट सिटी तक पहुंचने के लिए बनने वाली जेटी के एक हिस्से को तैरते हुए कुंड के रूप में विकसित किया जा रहा है। करीब 20 फीट लंबे और 20 फीट चौड़े कुंड में एक साथ 20 से 25 लोग सुरक्षित स्नान कर सकेंगे।

टेंट सिटी के एक क्लस्टर का निर्माण करा रही लल्लूजी एंड संस के प्रबंध निदेशक हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि तीर्थाटन और गंगा स्नान करने वालों को सुरक्षित डुबकी लगाने के लिए फ्लोटिंग बाथ कुंड बनाया जा रहा है। दो कलस्टर में निर्माण कर रही टेंट सिटी प्रावेग कम्यूनिकेशंस (इंडिया) लिमिटेड की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर प्रोलिना बराड़ा ने बताया की फ्लोटिंग बाथ कुंड हर उम्र के लोगों को देखते हुए पूरी तरह सुरक्षित होगा।

उद्घाटन से पहले सरकारी कर्मचारियों का ट्रायल:-

पीएम मोदी के हाथों उद्घाटन होने से पहले टेंट सिटी में सरकारी कर्मचारी एक दिन का ट्रायल करेंगे। इसमें वे एक रात प्रवास कर वहां की कमियों पर रिपोर्ट देंगे, ताकि पर्यटकों को उन समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *