चुटकुले: जानें क्यों विदाई के समय दूल्हे का मोबाइल बजने पर दुल्हन ने जड़ा थप्पड़

जोक्‍स। हमेशा हंसते मुस्कुराते रहने से जीवन खुशहाल रहता है। साथ ही हमारे आसपास के लोग भी खुश रहते हैं। हंसने से हम मानसिक तनाव जैसी बीमारियों को भी दूर कर सकते हैं। अगर आप मानसिक तनाव से मुक्त रहना चाहते हैं, तो खुश रहने की आदत डाल लीजिए। हंसी किसी के भी चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। इंसान के लिए हंसना हर लिहाज से फायदेमंद होता है। यही कारण है कि लोगों को हर दिन हंसने की सलाह दी जाती है। इसलिए हम आपके लिए हर दिन की तरह कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…

*विदाई के समय दूल्हे का मोबाइल बजा
दुल्हन ने जोर का थप्पड़ जड़ दिया।
रिश्तेदार- ऐसा क्यों ?
क्योंकि उसकी रिंगटोन थी-
“दिल में छुपाकर प्यार का अरमान ले चले
हम आज अपनी मौत का सामान ले चले।”

*पप्पू काफी देर से अपने मैरिज सर्टिफिकेट को
घूर कर देख रहा था.!
उसकी पत्नी सोनी बोली- इतनी देर से इसे क्यों घूर रहे हो..?
पप्पू – इसकी एक्सपायरी डेट ढूंढ रहा हूं

*अपने पति को नाम से पुकार कर नई नवेली बहू किचन से बोली…
सचिन, जरा किचन में आना…

यह सुन सास अपने बेटा से बोली… तू रुक, मैं देखकर आती हूं…
सास-हां, बहू बताओ क्या बात है?
बहू-मुझे लाज आवै है, आपसे कैसे बोलूं…बाजार से कुछ मंगवाना है।
सास-बता तो सही, क्या चाहिए?
बहू-किताब देखकर गाजर का हलवा बना रही हूं..
सास- अच्छा तो क्या चाहिए?
बहू- किताब में लिखा है-एक घंटा फ्रिज में रखें..
वहीं, घंटा बाजार से मंगाना है…
सास बेहोश…

*आत्म हत्याएं दो तरह की होती हैं
पहली – गले में रस्सी डालो और पंखे से लटक जाओ
दूसरी (धीमी और दर्दनाक)
गले में वरमाला डालो और जिन्दगी भर लटके रहो

*बेटा- पापा मैं अब बड़ा हो गया हूं
पापा- तो शादी करा दें क्या?
बेटा- नहीं मुझे एक मोटर साइकिल दिला दो
पापा- भगवान ने 2 पैर किस लिए दिए हैं?
बेटा- एक किक मारने को दूसरा गियर डालने को!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *