नौकरी। अगर आप डिफेंस में जाना चाहते हैं और आर्मी, नेवी या एयरफोर्स में अधिकारी पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, तो बता दें कि आपके लिए आवेदन का कल आखिरी मौका है। गौरतलब है कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की ओर से एनडीए एवं सीडीएस परीक्षा के माध्यम से तीनों सेनाओं में ऑफिसर रैंक के पद भरे जाते हैं। यूपीएससी ने दोनों परीक्षाओं के लिए 21 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। जिसके मुताबिक परीक्षा के लिए 10 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है।
ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि आप तुरंत यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं और परीक्षा के लिए अपना फॉर्म भर लें। इसके लिए आपको सबसे पहले पोर्टल पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके बाद लॉग इन डिटेल के माध्यम से आवेदन पत्र सबमिट कर डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे और शुल्क जमा करना होगा।
कौन कर सकता है आवेदन :-
एनडीए परीक्षा के लिए 10 + 2 पास आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आवेदक का जन्म 2004 से पहले और 2006 के बाद का नहीं होना चाहिए। वहीं सीडीएस परीक्षा के लिए ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं। नेवल एकेडमी के लिए इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन आवश्यक है।