कोलकाता। कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आईएसआईएस के एक और आतंकवादी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान अब्दुल रकीब कुरैशी के रूप में हुई है। उसे मध्यप्रदेश के खंडवा से सोमवार को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी मंगलवार को एसटीएफ के उपायुक्त आईपीएस वी सोलेमन नेशाकुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि गत छह जनवरी को हावड़ा से सद्दाम और सइद अहमद नाम के दो आतंकियों को पकड़ा गया था। दोनों से पूछताछ के बाद रकीब के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद तुरंत एसटीएफ की टीम मध्यप्रदेश के लिए रवाना हुई।
सोमवार को स्थानीय कोतवाली थाने के साथ मिलकर छापेमारी कर उसे धर दबोचा। उसके पास से मोबाइल फोन, एक पेनड्राइव और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए हैं। उसे ट्रांजिट रिमांड पर एमपी से कोलकाता लाया जा रहा है। अब्दुल रकीब को पहले भी आतंकी गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह सीमी का भी सदस्य रह चुका है। आईएसआईएस आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पता चला कि इन्होंने आतंकवाद के प्रति वफादारी की शपथ ली थी। इसके लिए सद्दाम की डायरी में अरबी में नोट भी लिखा हुआ मिला है।