लोहड़ी पर महिलाओं को दें ये खास गिफ्ट, रिश्‍ते होंगे मजबूत

 काम की खबर। त्‍योहारों के मौके पर तोहफों का लेन-देन रिश्‍तों में मिठास लाने का काम करता है। तोहफों से रिश्‍ते मजबूत भी होते हैं और आपस की दूरियां भी कम होती हैं। ऐसे में अगर आप लोहड़ी के मौके पर अपने करीबियों को खास तोहफे दें तो त्‍योहार का मजा दोगुना हो सकता है।

यहां हम कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं जो आपकी पत्‍नी, गर्लफ्रेंड, बहन, मां किसी भी महिला को पसंद आएगा। ये तोहफे उनके काम आएंगे और रिश्‍तों को मजबूत बनाने का काम भी करेंगे। बता दें कि लोहड़ी उत्‍तर भारत में खासतौर पर पंजाब, हरियाणा, दिल्‍ली में काफी उल्‍लास के साथ मनाई जाती है। तो चलिए जानते है कि लोहड़ी पर महिलाओं को क्‍या गिफ्ट करें…

चॉकलेट बॉक्‍स :-
लोहड़ी के मौके पर आप खूबसूरत डेकोरेटेड चॉकलेट बॉक्‍स तोहफे में दे सकते हैं। चॉकलेट रिश्‍तों में मधुरता बनाए रखने का प्रतीक मानी जाती है। आप आसानी से केक शॉप या ऑन लाइन शॉप से इन्‍हें खरीद सकते  हैं। इसके साथ आप हैप्‍पी लोहड़ी का मैसेज लिखना ना भूलें। आप अपनी पत्नी या खास दोस्त को नोट में ‘Happy Lohri My Love’ लिख कर गिफ्ट कर सकते हैं।

हैंड वॉच :-
लोहड़ी को खास बनाने के लिए आप तोहफे में खूबसूरत घड़ी भी दे सकते है। आप उम्र के हिसाब से इन घडि़यों को शो रूम से चुनें और इन्‍हें पैक कराकर तोहफे में दें।

गोल्‍ड प्‍लेटेड सर्विंग सेट :-
अगर आप स्‍पेशल गिफ्ट देना चाहते हैं तो बाजार में मिलने वाले गोल्‍ड प्‍लेटेड सर्विंग सेट तोहफे में दें सकते है। ये दिखने में तो खूबसूरत होते ही हैं, इनकी पैकेजिंग भी काफी स्पेशल होती है। त्‍योहारों के लिए ये एक अच्‍छा गिफ्ट है।

ट्रेडिशनल वॉल पेंटिंग :-
अगर आप तोहफे में होम डेकोशन के लिए खूबसूरत फ्रेम के साथ वॉल पेंटिंग दें तो ये भी काफी स्‍पेशल तोहफा हो सकता है। आप रंगों, विषय और साइज को देखकर इनका चुनाव करें और पैकिंग कराएं। आप इन गिफ्ट्स की मदद से अपनी पत्नी, बहन, मां या दोस्त के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *