ब्यूटी टिप्स। कई बार स्पेशल स्किन केयर रूटीन अपनाने के बाद भी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हो जाते हैं। ऐसे में आंखों के नीचे का कालापन मिटाने के लिए लोग कई नुस्खे आजमाते हैं। इसके बावजूद आंखों के डार्क सर्कल पूरी तरह से खत्म नहीं हो पाते हैं। हालांकि अगर आप चाहें तो कुछ चीजों का इस्तेमाल करके न सिर्फ डार्क सर्कल्स को रिमूव कर सकते हैं बल्कि स्किन पर भी ग्लो ला सकते हैं।
डार्क सर्कल्स मिटाने के लिए मार्केट में कई महंगे प्रोडक्ट मौजूद हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट से डार्क सर्कल्स पूरी तरह रिमूव नहीं होते हैं। साथ ही इनसे आंखों पर साइड इफेक्ट भी देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं डार्क सर्कल्स रिमूव करने के कुछ नेचुरल तरीके–
डार्क सर्कल्स के कारण:-
डार्क सर्कल्स होने के पीछे कई कारण छुपे होते हैं। शरीर में मेलानिन के ज्यादा उत्पादन, एग्जिमा और डिहाइड्रेशन के चलते आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स होने लगते हैं।
डार्क सर्कल्स रिमूव करने के टिप्स:-
आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए 1 केले को मैश कर लें। अब इसमें आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल मिलाकर डार्क सर्कल्स पर लगाएं और हल्के हाथों से आंखों के नीचे मसाज करें। पेस्ट सूखने के बाद साफ पानी से चेहरा धो लें।
त्वचा का मॉइश्चर रहेगा बरकरार:-
केले और एलोवेरा का मिक्सचर त्वचा की ड्राइनेस को दूर करके नमी बरकरार रखने में सहायक होता है। जिससे आंखों की त्वचा मॉइश्चराइज और मुलायम बनी रहती है।
पफीनेस से मिलेगा छुटकारा:-
औषधीय तत्वों से भरपूर एलोवेरा जेल आंखों की सूजन कम करने में भी मददगार होता है। ऐसे में नियमित रूप से ये पेस्ट लगाने पर डार्क सर्कल्स के साथ-साथ पफीनेस भी कम होने लगती है।
झुर्रियों से पाएं निजात:-
केले को सिलिका नामक पदार्थ का बेस्ट सोर्स माना जाता है। ऐसे में केले का मास्क त्वचा में कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देने का काम करता है। जिससे चेहरे की झुर्रियां भी कम होने लगती हैं और आपका चेहरा नेचुरली ग्लो करने लगता है।