कल कर्नाटक का दौरा करेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

नई दिल्‍ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 28 जनवरी को चुनावी राज्य कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ और बेलागवी का दौरा करेंगे, जहां वह भाजपा के रोड शो सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। एक महीने के भीतर कित्तूर कर्नाटक (मुंबई-कर्नाटक) क्षेत्र का यह उनका दूसरा दौरा है। प्रदेश में मई में विधानसभा चुनाव होना है और पार्टी का ‘‘मिशन’’ कुल 224 सीट में से कम से कम 150 सीट जीतना है। पार्टी के प्रदेश महासचिव महेश तेंगिंकाई ने कहा कि अमित शाह 27 जनवरी को हुबली आएंगे और 28 जनवरी की सुबह दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि पहला कार्यक्रम बीवीबी कॉलेज की 75वीं वर्षगांठ और एक इनडोर स्टेडियम के उद्घाटन का होगा तथा इसके बाद वह धारवाड़ में फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की नींव रखेंगे।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि इसके बाद शाह कुंडागोल में भाजपा के विजय संकल्प अभियान में शामिल होंगे। तेंगिंकाई ने बताया कि वह कुंडागोल में करीब 300 साल पुराने शंबुलिंगेश्वर मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगे। जिसके बाद वह कुंडागोल के वार्ड नंबर 7 और मतदान केंद्र संख्या 50 जाएंगे और वहां विजय संकल्प अभियान की शुरुआत करेंगे। वह वहां बसवन्ना देवरा मठ भी जाएंगे। पार्टी के मुताबिक, शाह धारवाड़ ग्रामीण क्षेत्र के तहत आने वाले कुंडागोल विधानसभा क्षेत्र में रोड शो में भाग लेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *