मुंबई। गृहमंत्री अमित शाह नागपुर में एक मराठी अखबार की स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश में कश्मीर में आतंकवाद, पूर्वोत्तर में वामपंथी उग्रवाद से हिंसा में अस्सी फीसदी तक की कमी आई है।
‘अमृतकाल’ के तीन बड़े उद्देश्यों को बताते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पहला उद्देश्य वर्तमान पीढ़ी के सामने स्वाधीनता सेनानियों के बलिदान को दिखाना है। दूसरा उद्देश्य पिछले 75 वर्षों में देश द्वारा की गई प्रगति को लोगों के सामने लाना है, जबकि तीसरा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि भारत अगले 25 वर्षों में सभी क्षेत्रों में शीर्ष पर पहुंच जाए।
‘कश्मीर में आतंकवाद, पूर्वोत्तर में उग्रवाद से हिंसा में आई कमी‘:-
उन्होंने कहा कि, पूर्वोत्तर में उग्रवाद और वामपंथी उग्रवाद से हिंसा में 80 प्रतिशत की कमी आई है। मोदी सरकार से पहले देश को कश्मीर, पूर्वोत्तर और वामपंथी चरमपंथ के चलते आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। शाह ने कहा, “आज, मैं कह सकता हूं कि मोदी सरकार के तहत कश्मीर में आतंकवाद, पूर्वोत्तर में उग्रवाद और वामपंथी उग्रवाद से हिंसा में 80 प्रतिशत की कमी आई है।”
‘पिछले तीन वर्षों में कश्मीर में हुआ 12 हजार करोड़ का निवेश‘: गृहमंत्री अमित शाह
गृहमंत्री शाह ने कहा, कश्मीर घाटी में एक साल में करीब 1.8 करोड़ पर्यटक आए, जो की बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में 70 वर्षों में मात्र 12 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ, लेकिन मोदी सरकार के तहत उसे महज तीन साल में 12 हजार करोड़ रुपये मिले हैं। उन्होंने कहा, कश्मीर में हर घर में नल का पानी और बिजली उपलब्ध कराई गई है, जो एक बड़ा बदलाव है
‘रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर और दुनिया का विनिर्माण केंद्र बन रहा देश‘
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पूर्वोत्तर में उग्रवाद में काफी कमी आई है और विवादास्पद कानून सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम को पूर्वोत्तर के करीब साठ फीसदी हिस्से से हटा लिया गया है। भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का दृष्टिकोण भारत को दुनिया में शीर्ष पर देखना है। उन्होंने कहा, भारत सत्तर फीसदी आत्मनिर्भरता के साथ रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर बन रहा है और मोदी के नेतृत्व में देश दुनिया में विनिर्माण केंद्र में बदल रहा है।
‘हाइड्रोजन प्रोडक्शन में दुनिया का नेतृत्व करेगा भारत‘
उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे फैसले ले रही है जो लोगों के लिए फायदेमंद हैं और भारत दो से तीन साल में हाइड्रोजन प्रोडक्शन में दुनिया का नेतृत्व करेगा। उन्होंने कहा, इसी तरह भारत उपग्रहों के क्षेत्र में चार से पांच साल में काफी आगे हो जाएगा।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भारतीय स्टार्ट-अप भी दुनिया के सामने अपनी क्षमता साबित कर रहे हैं। गृह मंत्री ने भारत में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के प्रयासों के लिए मोदी की प्रशंसा की और कहा कि जनता कर्फ्यू के उनके आह्वान को भारी प्रतिक्रिया मिली। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के सप्ताह में एक बार भोजन न करने के आह्वान को याद करते हुए शाह ने कहा कि शास्त्री के बाद मोदी एकमात्र ऐसे नेता हैं जिनकी भारत में जनता ने सुनी।