बिजनेस। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सोमवार को सेंसेक्स 311 अंक फिसलकर 60,691.54 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 99.60 अंक नीचे 17,844.60 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी दिखी। निफ्टी में सबसे ज्यादा कमजोरी वाले शेयरों में एक अदाणी एंटरप्राइजेज रहा। इसमें 5.88 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, दिव्स लैब के शेयर 2.5% चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर रहा।