मथुरा। मथुरा में पीएम नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का विशेष आयोजन हुआ। रविवार को प्रसारित यह कार्यक्रम मथुरा के लिए विशेष रहा। पीएम मोदी ने ब्रज की होली महोत्सव और विश्व प्रसिद्ध दाऊजी के हुरंगा पर बात की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। सभी लोग पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए।
बलदेव स्थित श्री दाऊजी मंदिर में ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष मधु शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, एमएलसी और सेवायत पांडेय समाज के गणमान्य नागरिक, महिला एवं पुरुष सभी परंपरागत वेशभूषा में पहुंचे। पीएम के ‘मन की बात’ सुनने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्र हुए। विश्व प्रसिद्ध दाऊजी हुरंगा पर चर्चा सुनने को पूरा पांडाल खचाखच भरा रहा।
इससे पहले कार्यक्रम के आयोजन को बलदेव स्थित दाऊजी मंदिर में तैयारियां पूरी की गईं। इसे लेकर लोगों में जोश व उत्साह देखा रहा। रविवार को कार्यक्रम में सेवायत पांडेय समाज के लोगों सहित बड़ी संख्या में लोग परपरागत वेशभूषा बगलबंदी और धोती में सज-धजकर पहुंचे। भागवत भवन में 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। साथ ही एलईडी लगाकर कार्यक्रम दिखाने की व्यवस्था भी रही। खचाखच भरा रहा पूरा हॉल :-
कार्यकम में पूरा हाल खचखच भरा रहा। मंदिर रिसीवर ने बताया सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक इसका प्रसारण किया गया। इसके लिए दो नाम चयनित किए गए थे। इनमें हलधर शोध संस्थान निदेशक डॉ. घनश्याम पांडेय व रिसीवर आरके पांडेय शामिल थे। इन्होंने हुरंगा के संबंध में प्रश्नों के जवाब व हुरंगा की समस्त जानकारी प्रदान दी।