हेयर केयर। हेयर डाई या हेयर कलर का इस्तेमाल इन दिनों काफी कॉमन है। लेकिन इस्तेमाल के बाद बालों का सही देखभाल किस तरह किया जाए, यह कम ही लोगों को पता होता है। सही देखभाल के अभाव में ये रूखे होने लगते हैं और इनकी शाइन भी कहीं गायब हो जाती है। बालों को काला बनाने के लिए अगर आप हेयर कलर का इस्तेमाल रेग्युलर कर रहे हैं तो इसमें मौजूद कैमिकल्स आपके बालों को आसानी से डैमेज कर सकते हैं।
बहुत अधिक धोने से बचें:-
अगर आप बालों में कलर यूज कर रहे हैं तो रोज बालों को ना धोएं, सप्ताह में दो या एक बार ही शैंपू करें। जरूरत हो तो आप ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपको बार-बार कैमिकल वाले हेयर कलर का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा।
कंडीशनर का इस्तेमाल:-
अगर आप शैंपू ना भी करें लेकिन बालों में कंडीशनर जरूर लगाएं। ऐसा करने से बाल सॉफ्ट बने रहेंगे और ये आसानी से टूटने से बचे रहेंगे। इस तरह आपके बालों का कलर भी अधिक दिनों तक टिका रहेगा।
सही शैंपू का इस्तेमाल:-
शैंपू चुनने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आप उन शैंपू का ही इस्तेमाल करें जिसमें हार्मफुल केमिकल्स ना हों। मसलन, सल्फेट-फ्री शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि ये बालों को हाइड्रेटेड रखने का काम करते हैं। इसके अलावा, शैम्पू में सैलिसिलिक एसिड और केटोकोनाज़ोल जैसे स्ट्रॉग केमिकल्स बालों को ड्राई बना देते हैं।
अच्छे से धोएं:-
बालों में हेयर डाई लगाने के बाद कई लोगों को सिर में खुजली की शिकायत होती है। यह समस्या हेयर डाई सूट नहीं करने से होता है या बालों को सही तरीके से वॉश नहीं करने से होता है। इसलिए डाई के बाद बालों को अच्छी तरह पानी से खंगाल लें।