उत्तराखंड। उत्तराखंड में स्थित विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट लागातार 6 महीने बंद रहने के बाद अब इस साल 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति से जुड़े अधिकारी ने कहा कि केदारनाथ मंदिर के कपाट 25 अप्रैल को सुबह छह बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिये जाएंगे। राज्य के पर्यटन विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि ‘पैदल के साथ-साथ श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से भी केदारनाथ धाम पहुंच सकेंगे।’ केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों की हेलीकॉप्टर से यात्रा की सुविधा के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन को ऑनलाइन बुकिंग के लिए अधिकृत किया गया है।
22 अप्रैल से शुरू होगी यात्रा
इस साल चारधाम यात्रा की शुरूआत 22 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिरों के कपाट खुलने के साथ हो जाएगी। जबकि केदारनाथ धाम की यात्रा 25 अप्रैल को और बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 27 अप्रैल पहले ही तय हो चुकी है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने मार्च में में ही बताया था कि आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए कुल 6.34 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया गया है। इनमें से 2.41 लाख पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए और 2.01 लाख बद्रीनाथ धाम के लिए, 95,107 यमनोत्री के लिए और 96,449 गंगोत्री धाम के लिए किए गए हैं।’
श्रद्धालुओं को मिलेंगी सुविधाएं
राज्य सीएम पुष्कर सिंह धामी ने द्वारा बताया गया कि ‘चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य जांच के लिए हेल्थ एटीएम स्थापित किया जाएगा। इस सुविधा से श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिलेंगी। चार धाम यात्रा मार्ग पर चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में यह एक अच्छा कदम होगा।’
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भारत में सबसे लोकप्रिय हिंदू तीर्थस्थलों में से एक है। यह तीर्थ चार पवित्र स्थलों की यात्रा है – बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री – हिमालय में उच्च स्थान पर स्थित है। बेहद ऊंचाई पर स्थित ये मंदिर हर साल लगभग छह महीने के लिए बंद रहते हैं। सर्दियों में भीषण ठंड की चपेट में रहने के कारण केदारनाथ सहित चार धामों के कपाट हर वर्ष अक्टूबर-नवंबर में श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाते हैं, जो अगले वर्ष फिर अप्रैल-मई में खुलते हैं।