प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के घर चकिया में शांतिपूर्ण माहौल है जबकि करेली, राजरूपपुर , सिविल लाइंस, बेली चौराहा, कटरा , मंफोर्डगंज आदि इलाकों में भी सन्नाटा छाया हुआ है।माफिया अतीक और अशरफ की हत्या हुए 14 घंटे से अधिक हो चुके हैं। ऐसे में रात से ही शहर के प्रमुख इलाकों में सन्नाटा छाया हुआ है। मुख्य बात यह है कि आज दोपहर 12 बजे बीतने के बावजूद भी अब तक एक-दो दुकानें ही खुली हुई नजर आईं है अतीक अहमद के घर चकिया में भी शांतिपूर्ण माहौल है करेली, राजरूपपुर , सिविल लाइंस, बेली चौराहा, कटरा , मंफोर्डगंज आदि इलाकों में सन्नाटा छाया हुआ है। खाने पीने की केवल कुछ दुकानें ही खुली है, बाकी सभी दुकाने सुबह से ही बंद की स्थिति में है। दुकानदारों में थोड़ा डर है कि कहीं कोई अप्रत्याशित घटना न हो जाये।
15 अप्रैल की देर रात हुए अतीक और अशरफ के हत्याकांड के बाद चकिया चौक इलाके में छुटपुट घटना हुई। थोड़ी देर के लिए स्थानीय कुछ लोगों ने पत्थरबाजी किया, और एटीएम में तोड़-फोड़ भी करने की कोशिश की गई। पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया। अभी स्थिति सामान्य है। अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद शनिवार रात को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना मेडिकल कॉलेज के पास हुई जब पुलिस उनका मेडिकल कराकर वापस आ रही थी। इस दौरान हमलावर पहुंचे और ताबड़-तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया खास बात यह है कि यह मामला तब हुआ जब वह मीडिया से बातचीत करने की कोशिश कर रहा था। घटना के दौरान दोनों आरोपियों के हाथों में हथकड़ी लगी हुई थी।