बुंदेलखंड के युवा ने इटली में बनाया रिकॉर्ड, कंधे की हड्डियों के सहारे खींची 1294 KG की कार

उत्तर प्रदेश। बुंदेलखंड के सागर के एक युवा ने इटली पहुंचकर नया विश्व कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। इटली के कैनेल-5 चैनल पर 18 अप्रैल 2023 को प्रसिद्ध शो “लो शो डि रिकॉर्ड” पर इस युवा ने अपने कंधे की दोनों हड्डियों (शोल्डर ब्लेड्स) के बीच रस्सी फंसा कर भारी भरकम कार खींच ली।

इटली में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के इस शो में अभिषेक चौबे ने अपना पिछला विश्व रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है। इस शो में अभिषेक ने 1294 किग्रा की गाड़ी को 15 फुट से अधिक खींच कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। शो को इटली के फेमस टीवी होस्ट और पूर्व सांसद गैरी स्कोटी ने होस्ट किया था. इस दौरान गैरी स्कोटी के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के वाइस प्रेसिडेंट मैक्रों फ्रीगट्टी और लोरेंजो वेल्ट्री उपस्थित रहे।

18 अप्रैल को प्रसारित हुआ कार्यक्रम

आपको बता दें कि इस वर्ष फरवरी में अभिषेक को इस शो में आमंत्रित किया गया था। इसकी शूटिंग इटली के मिलान शहर में फरवरी में हुई थी और प्रसारण इस हफ्ते 18 अप्रैल को हुआ। जहां अभिषेक के साथ दुनिया के कुछ बेहतरीन विश्व रिकॉर्ड होल्डर भी शामिल थे, जिनमें स्पेन, अर्जेंटीना, अमेरिका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, रोमानिया, जापान, इटली सहित दुनिया के सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड होल्डर आमंत्रित गए थे।

पहले भी बनाए कई रिकॉर्ड

सागर रहने वाले अभिषेक ने 2017 में शोल्डर ब्लेड्स से 1070 किग्रा की गाड़ी को खींचकर पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। अब अभिषेक ने इसे इटली में 1294 किलो की गाड़ी खींच कर पूर्व में बनाया रिकॉर्ड तोड़ा है। अभिषेक इसके साथ 2018 में शोल्डर ब्लेड्स से 55.4 किग्रा का वजन उठाकर चीन के फेंग यिक्सी का रिकॉर्ड तोड़कर नया विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं। 25 वर्ष के अभिषेक चौबे ने आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज से बीकॉम किया है और गौर यूथ फोरम के सदस्य हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *