महाराष्ट्र। सोमवार को नागपुर के हिंगना गांव में स्थित एक फैक्ट्री कटारिया एग्रो प्राइवेट लिमिटेड में आग लगने से 3 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 3 बूरी तरह से घायल हो गए। कंपनी हिंगना में स्थित है। घायलों को आनन-फानन में अस्पतल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। आग सुबह 11 बजे के करीब लगी थी। देखते ही देखते आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई। चारों तरफ चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल केंद्र की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि फैक्ट्री में आग लगने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है। इसके अलावा तीन मजदूर घायल हो गए। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है।
वहीं अन्य मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि चार मजदूरों की मौत हो गई और 30 से अधिक मजदूर अब भी फंसे हुए हैं। आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाई है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए।