रूस ने यूक्रेनी शहरों के इमारतों को बनाया निशाना, 5 बच्चों समेत 26 की मौत

विदेश। यूक्रेन की राजधानी कीव तथा आसपास के क्षेत्रों में रूस ने 20 से अधिक क्रूज मिसाइल और दो ड्रोन दागे, जिसमें कम से कम 5 बच्चों सहित 26 लोगों की मौत हो गई। इनमें से अधिकतर लोगों की जान मध्य यूक्रेन में एक आवासीय इमारत पर हुए दो मिसाइल हमलों में गई। कीव शहर के प्रशासन के अनुसार, लगभग दो महीने में पहली बार राजधानी के चारों ओर हवाई हमलों को लेकर आगाह करने वाले ‘सायरन’ बजने लगे और यूक्रेन की वायु सेना ने कीव के ऊपर 11 क्रूज मिसाइल और दो ड्रोन को रोका था।

बता दें कि उमान शहर में नौ मंजिला आवासीय इमारत पर रूस द्वारा हमला किया गया, जो कीव से लगभग 215 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित है।  राजधानी क्षेत्र के गवर्नर इहोर ताबुरेत्स के अनुसार बताया गया कि इस हमले में तीन बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हो गई। यूक्रेन की राष्ट्रीय पुलिस के मुताबिक , 17 लोग घायल हुए हैं जबकि तीन बच्चों को मलबे से निकाला गया है। वहीं रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उन जगहों पर क्रूज मिसाइल दागी गईं जहां यूक्रेनी सैन्य रिजर्व इकाइयां युद्ध के मैदान में अपनी तैनाती से पहले ठहरी हुई थीं।

हमले से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने चीन के राष्ट्रपति से बात की
ये हमला उस समय हुआ जब कुछ दिन पहले ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा था कि उन्होंने और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने फोन पर लंबी बातचीत की। उनके अनुसार , शी ने कहा कि उनकी सरकार यूक्रेन और अन्य देशों के लिए शांति दूत भेजेगी।  वहीं यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि रूस शांति समझौते में दिलचस्पी नहीं रखता। उन्होंने ट्वीट किया ‘मिसाइल हमले में दो वर्षीय बच्चे समेत निर्दोष लोग मारे गए। सभी शांति प्रयासों के लिए रूस का यह जवाब है।’ कीव शहर के प्रशासन के मुताबिक , कीव की विमान-रोधी प्रणाली सक्रिय हो गई थी।

बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई
बता दें कि आज सुबह करीब चार बजे हमलों को लेकर आगाह करने वाले ‘सायरन’ बजने लगे। यह सब कुछ करीब दो घंटे तक चला। यूक्रेन की राजधानी में नौ मार्च के बाद पहली बार हमले किए गए। कीव में गिराए गए मिसाइल या ड्रोन से बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। यूक्रेन के सैन्य बल के कमांडर-इन-चीफ वालेरी जालुजिनी ने बताया कि कैस्पियन सागर क्षेत्र में विमान से मिसाइल दागी गई। उन्होंने कहा कि यूक्रेन की प्रतिरक्षा प्रणाली ने 23 केएच-101 और केएच-555 क्रूज मिसाइल में से 21 को नष्ट कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *