नई दिल्ली। इस वर्ष राजधानी दिल्ली में जनवरी से अप्रैल के पहले चार महीनों में अच्छे व सामान्य दिनों का पिछले सात साल के मुकाबले सबसे बेहतर मामला दर्ज किया गया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा रविवार को यह जानकारी दी गई।
सीएक्यूएम की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2023 में अच्छे व सामान्य दिनों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। 2016 में खराब से गंभीर श्रेणी के 103 दिन थे, इस साल में इन दिनों की संख्या घटकर केवल 68 हो गई। लेकिन, इसमें वर्ष 2020 का आंकड़ा शामिल नहीं है क्योंकि उस वर्ष कोविड-19 महामारी के कारण से लॉकडाउन लगाया गया था।
बता दें कि दिल्ली में जनवरी-अप्रैल के बीच पीएम 2.5 का औसत स्तर 109 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया। जबकि पीएम 10 का औसत घनत्व 221 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया। यह स्तर वर्ष 2016 से अबतक समान अवधि में सबसे कम है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, जनवरी से अप्रैल के बीच 52 दिन ऐसे रहे जब वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से नीचे दर्ज किया गया।