रिलेशनशिप। कई परेशानियों से निपटने के लिए सबसे पहले पड़ोसी ही मदद करने के लिए आते है। ऐसे में अपने पड़ोसियों से बेहतर रिलेशन रखना बहुत जरूरी होता है। हालांकि कई बार पड़ोसियों में मनमुटाव भी पैदा हो जाता है। ऐसे में यदि आपकी भी पड़ोसी के साथ रिश्ता खराब हो गया है। तो कुछ सिंपल टिप्स आपके बेहद काम आ सकती हैं। जिसकी मदद से आप झगड़े को मिनटों में खत्म कर सकते हैं।
पड़ोसियों के साथ झगड़ा होने पर लोग अक्सर एक दूसरे से दूरी बनाना शुरु कर देते हैं। हालांकि पड़ोसी से दोस्ती करना आपके लिए काफी फायदे का सौदा साबित हो सकता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं पड़ोसी से सुलह करने के कुछ आसान तरीकों के बारे में, जिसे ट्राई करके आप नेबर्स के साथ अच्छे रिलेशन बना सकते हैं।
गुस्से में न करें बात
कभी-कभी पड़ोसियों की कुछ बातों से लोग अक्सर चिढ़ जाते हैं और गुस्से में आकर पड़ोसी को भला-बुरा सुनाने लगते हैं। जिससे आपके रिलेशन खराब हो सकते हैं। ऐसे में पड़ोसी को निगेटिव प्रतिक्रिया देने से बचना बेहतर रहता है। इसलिए गुस्सा आने पर सबसे पहले अपने दिमाग को शांत करें और पड़ोसी से गुस्से में बात बिल्कुल न करें। इससे आपका रिश्ता बिगड़ने की गुंजाइश काफी कम हो जाएगी।
लड़ाई को करें नजरअंदाज
पड़ोसियों से बात करते-करते लोग अक्सर अग्रेसिव हो जाते हैं और झगड़ा करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में पड़ोसी से बहस करने की बजाए नॉर्मल बात करके परेशानी सॉल्व कर लें। वहीं अगर पड़ोसी ने आपकी किसी बात को गलत तरीके से समझ लिया है। तो उन्हें सही जानकारी देते हुए फौरन सुलह कर लें।
पड़ोसी की बात सुनें
पड़ोसियों से बात करते समय लोग अक्सर अपनी बात ऊपर करते हैं और पड़ोसियों की बातों को नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे में आप पड़ोसी की समस्या को सही तरीके से एड्रेस नहीं कर पाते हैं। इसलिए पड़ोसी से बात करते समय उनका प्वाइंट ऑफ व्यू भी जानने की कोशिश करें. इससे नेबर्स के साथ आपकी बॉन्डिंग मजबूत होने लगेगी।
समस्या का निकालें हल
कुछ लोग पड़ोसियों से सिर्फ प्रॉब्लम्स शेयर करते हैं। जिसके चलते आपकी लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं लेती है। ऐसे में पड़ोसी से बात करके आपस की परेशानी को सलुझाने की कोशिश करें। इससे आपके बिगड़े रिश्ते फिर से पटरी पर लौट आएंगे और आप पड़ोसी से दोस्ती करने में कामयाब हो जाएंगे।