लखनऊ। नई महायोजना 2031 के वजूद में आने से पहले ही गोरखपुर विकास प्राधिकरण की तरफ से प्लाटिंग कर बसाई गईं सभी 73 अवैध कॉलोनियो पर बुलडोजर चलाया जाएगा। जाएगा। वहीं बताया जा रहा है कि महायोजना लागू होने के बाद भू-प्रयोग के अनुसार कंपाउंडिंग कराकर जो कालोनाइजर, अपनी कॉलोनियों का ले-आउट स्वीकृत कराने के लिए राजी होंगे, उन्हें राहत दी जाएगी। बाकी पर सख्ती बरकरार रहेगी।
अनियोजित विकास रोकने के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद प्राधिकरण ने दिसंबर 2022 में सर्वे कराकर प्लाटिंग कर बसाई जा रही 26 अवैध कॉलोनियां चिह्नित की थीं। सर्वे में ड्रोन की भी मदद ली गई थी ताकि इन कॉलोनियों का क्षेत्रफल समेत कई अन्य वास्तविक आंकड़े सामने आ सकें। इन कॉलोनियों पर कार्रवाई शुरू करने के साथ ही प्राधिकरण ने सर्वे का सिलसिला भी आगे बढ़ाया।
वर्तमान में प्राधिकरण 73 ऐसी अवैध कॉलोनियां चिह्नित कर चुका है। ये सभी वे कॉलोनियां हैं, जहां आबादी नहीं विकसित हो सकी है। सिर्फ कॉलोनी का मुख्य द्वार और बाउंड्रीवाल कराकर भीतर प्लाटिंग काटी गई है। प्लाट के क्षेत्रफल की पहचान के लिए तीन से चार फीट की बाउंड्रीवाल चलाई गई है। यहां आबादी बसने के पहले जीडीए इन्हें ध्वस्त करा देना चाहता है ताकि बाद में किसी तरह की कानूनी अड़चन न आए।
बता दें कि दिसंबर से मार्च तक प्राधिकरण 19 अवैध कॉलोनियां ध्वस्त करा चुका था। वहीं बीच में निकाय चुनाव होने की वजह से अभियान प्रभावित हुआ। लेकिन अब फिर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं मंगलवार को भी दो कॉलोनियां ध्वस्त कराई गईं। अर्थात अब तक कार्रवाई की जद में 21 अवैध कॉलोनियां आ चुकी हैं।
जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह के मुताबिक कार्रवाई तेजी से चल रही है। जल्द ही सभी कॉलोनियां ध्वस्त करा दी जाएंगी। नई महायोजना लागू होने के बाद निगरानी और तेज कर दी जाएगी ताकि कोई नई अवैध कॉलोनियां न बस सकें।
प्राधिकरण की नई महायोजना में कई स्थानों का भू-प्रयोग भी बदल गया है। प्रस्तावित महायोजना पर मिली आपत्तियों के निस्तारण के बाद जीडीए बोर्ड से इसे स्वीकृति भी मिल चुकी है। प्रस्ताव शासन स्तरीय समिति के पास भेजा गया है। सब कुछ ठीक रहा तो इस समीति की स्वीकृति के बाद शासन स्तर से ही नई महायोजना लागू कर दी जाएगी।
जीडीए द्वारा चिह्नित अवैध कॉलोनियां
अनंत सिंटी, अनंत सिटी फेज एक सेमर डाढ़ी, एसबीडी जंगल कौड़िया, स्काई लाईट इंफ्रा टेक प्राइवेट लिमिटेड जंगल कौड़िया, रिस्ता इन्क्लेव, हरिप्रिया सिटी सेमर डाढ़ी, हरिप्रिया सिटी फेज 2 सेमर डाढ़ी, सर्वोदय कॉलोनी प्रेम नगर, संस सिटी जंगल कौड़िया, स्वेता बिहार न्यू डेवलपर्स सेमर डाढ़ी, प्रभुत्त नगर सेमर डाढ़ी, दिव्य प्रकाश, स्वेता बिहार-2 सेमर डाढ़ी, डालफिन ग्रीन सिटी विशुनपुर, आयुष गोल्फ सिटी विशुनपुर, त्रिरूपति ग्लेक्सी विशुनपुर, क्लासिक ग्रीन सिटी, बहरामपुर, माडापार, माडापार गोरखपुर आदर्श सिटी, अंबे सिटी जंगल धूसड़, मौजा सुभाष अली, श्री नारायण बिल्डर्स एवं कॉलोनाइजर्स बुढि़या माई नगर, बुढि़या माई ग्रीन गार्डेन रूदलापुर, रामपुरम कॉलोनी, माड़ापार रामचंद्रर नगर, आरव सिटी बहरामपुर, नूतन बिहार, गुलरिया, बिछिया, बहरामपुर,न्यू बंधन सिटी मोतीराम अड्डा, रामनगर करजहां, बंजारी टोला गुल मोहर सिटी, प्लेटिनम पैराडाइज मोतीराम अड्डा, समृद्धिनगर मोतीराम अड्डा, एजीएल पैराडाइज देवीपुर, मोतीराम अड्डा, अभिषेकपुरम रामनगर करजहां, रामनगर करजहां(दो एकड़), रामनगर करजहां, वसुंधरा सिटी, ताल नदौर बेलीपार, सिंहापुर स्मार्ट सिटी, ताल नदौर बेलीपार, बाला जी सिटी शिवघाट बनारस रोड, टीचर्स कॉलोनी, गायघाट, बाबा जी ग्रिपेज बनारस रोड, कोनी, तालनंदौर बनारस रोड, रामनगर कड़जहां, इंफ्रासिटी/ दी रॉयल ग्रीन सिटी, आयुष रेजिडेंसी, सुंदर विहार, कृष्णापुरम कॉलोनी, रामपुर मोतीराम अड्डा, एकता नगर फेज-2 चिउटीजाम, गोरखधाम डोमनी, बहरामपुर नउवा टोला, ताल कंदला ग्राम सेमरी, गोकुल नगरी डोमिनी, प्रगति विहार ताल कंदला, विनायकपुरम ताल कंदला, भैसहा गांव, जंगल रामगढ़ उर्फ चौरी, वाटिका बिहार ताल जहदा, रामनगर करजहां,तालकंदला है।