नई दिल्ली। Google ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसके बारे में जानना बहुत जरूरी है। जानकारी के लिए बता दें कि गूगल ने अपनी इन एक्टिव अकाउंट पॉलिसी को अपडेट करने का फैसला लिया है। गूगल ने साथ ही इस बात की भी घोषणा कर दी है कि कंपनी कुछ अकाउंट्स को डिलीट करने वाली है। गूगल ने एलान करते हुए कहा है कि वे उन सभी गूगल अकाउंट्स को बंद करने जा रहा है जो दो वर्षों से एक्टिव नहीं हैं। गूगल के मुताबिक उसने यह फैसला सिक्योरिटी को लेकर लिया है। गूगल के मुताबिक जिन अकाउंट में दो साल में एक बार भी लॉगिन नहीं किया गया है, उन्हें डिलीट किया जाएगा।
गूगल के इस फैसले से Gmail, Docs, Drive, Meet और Calendar के अलावा YouTube और Google Photos का भी एक्सेस खत्म हो जाएगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि गूगल के इस फैसले से सिर्फ पर्सनल गूगल अकाउंट ही प्रभावित होंगे, ना कि स्कूल, ऑर्गेनाइजेशन और बिजनेस अकाउंट।
बता दें कि गूगल इस साल के अंत यानी दिसंबर 2023 से इन एक्टिव अकाउंट्स को डिलीट करने लगेगा। कुल मिलाकर अगर आपके पास भी कोई ऐसा पर्सनल गूगल अकाउंट है जिसे आपने सालों से यूज नहीं किया है तो आपके पास अब भी मौका है, इससे पहले कि आपका अकाउंट डिलीट हो जाए, अपने गूगल अकाउंट को साइन इन कर इस्तेमाल करना शुरू कर दें।
गूगल ने 2020 में कहा था कि वह इनएक्टिव अकाउंट के कंटेंट को हटाने जा रहा है, लेकिन यह नहीं कहा था कि अकाउंट को भी डिलीट किया जाएगा। अकाउंट को डिलीट करने से पहले गूगल ऐसे यूजर्स को कई सारे नोटिफिकेशन भेज रहा है और रिकवरी के लिए कह रहा है। पिछले सप्ताह एलन मस्क ने भी कहा था कि कई वर्षों से इस्तेमाल ना हो रहे ट्विटर अकाउंट को डिलीट किया जाएगा और अर्काइव में डाला जाएगा।