indian navy torpedo Test: टेक्नोलॉजी के मामले में अब भारत भी किसी से कम नही रह गया है। भारतीय सेना ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में कदम बढ़ाते हुए हर रोज कुछ न कुछ नया कर गुजरने का रास्ता तैयार कर रही है। ऐसे में ही भारतीस नौसेना ने अब पानी के अंदर भी अपने दुश्मनों को ढेर करने में पलभर की देरी न करने का लक्ष्य को पूरा कर लिया है। आपको बता दें कि भारतीय नौसेना ने अचूक निशाने वाले टॉरपीडो का सफल परीक्षण किया है, जो पानी के भीतर देश के शत्रुओं को पलभर में मिटाने की ताकत रखता है। इस टॉरपीडो की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये पूरी तरह से स्वदेशी है।
भारतीय नौसेना ने मंगलवार को बताया कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में कदम बढ़ाते हुए उसके स्वदेशी रूप से विकसित हैवी वेट टॉरपीडो ने पानी के भीतर लक्ष्य को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। इस टॉरपीडो को बनाने में डीआरडीओ ने अहम भूमिका निभाई है।
नौसेना ने कहा कि ‘यह भारतीय नौसेना और डीआरडीओ की अंडरवाटर डोमेन में लक्ष्य पर आयुध की सटीक डिलीवरी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।’