New Delhi: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के खिलाफ सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा को लेकर गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक की। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुए इस बैठक में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, राज्य के गृह मंत्री और 8 जिलों के प्रशासनिक अधिकारी ऑनलाइन बैठक शामिल हुए।
बिपरजॉय के खिलाफ सुरक्षा की तैयारियों की बात करें तो गुजरात के जूनागढ़, कच्छ, जामनगर, पोरबंदर , द्वारका, सोमनाथ, मोरबी और राजकोट में बड़ी संख्या में लोगों को स्थानांतरित किया गया। चक्रवर्ती तूफान से प्रभावित 8 जिलों में NDRF की 17 और SDRF की 12 टीमें तैनात की गई हैं। NDRF की कच्छ में चार, देवभूमि द्वारका में तीन, राजकोट में तीन, जामनगर में दो, जूनागढ़ पोरबंदर, गिर सोमनाथ, मोरबी और वलसाड में 1-1 टीम तैनात है। इसके अलावा बड़ौदा में तीन और गांधीनगर में एक टीम को स्टैंडबाई पर रखा गया है। वहीं SDRF की कच्छ, जामनगर और द्वारका में दो-दो टीम, जूनागढ़, पोरबंदर, गिर सोमनाथ, मोरबी, पाटन और बनासकांठा में एक-एक टीम तैनात की गई। इसके अलावा सूरत में एक टीम को रिजर्व रखा गया है।