Weather: दिल्ली-NCR में अगले 3 दिनों तक बारिश की उम्मीद, गर्मी से मिलेगी राहत

Delhi Weather News  Updates:  देश की राजधानी दिल्‍ली में मौसम का रूख बदलता हुआ नजर आ रहा है। बता दें कि बीते दिन शनिवार को दिल्‍ली-एसीआर के कुछ इलाको में हल्‍की बूदांबादी हुई जिससे दिल्‍ली वालों को गर्मी से राहत मिलने के बजाय उमस को और बढ़ा दिया। वहीं, शनिवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री दर्ज किया गया।

बताते चले कि आईएमडी ने आज यानी रविवार के लिए भी गरज के साथ बूंदाबादी का अनुमान जताया है। वहीं भारतीय मौसम विभाग अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश या गरज के साथ तेज हवा चलने की उम्‍मीद जताई है। IMD के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि ‘दक्षिण पश्चिम राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के अवशेष अगले कुछ दिनों तक इस क्षेत्र में नमी बढ़ाते रहेंगे। इसके कारण अगले कुछ दिनों तक बारिश की उम्मीद है।’

मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली-NCR में अगले तीन दिनों तक हल्की बूंदाबादी हो सकती है। इसके साथ ही इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के मुताबिक शाम 6 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 121 दर्ज किया गया, जो कि मध्यम श्रेणी में आता है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *