Sports: आज ICC वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। यह टूर्नामेंट भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेला जाएगा। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार है कि यूपी की राजधानी लखनऊ में विश्वकप के मैचों का आयोजन किया जा रहा है।
ICC द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, भारत के एक मैच के अलावा कुल पांच मुकाबले लखनऊ में आयोजित किए जाएंगे। वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी, जबकि भारत अपना आखिरी लीग मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा। भारत और इंग्लैंड के बीच मैच 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।
लखनऊ में खेले जाने वाले मुकाबले
13 अक्टूबर- भारत बनाम साउथ अफ्रीका
16 अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया और क्वालीफायर-2 के बीच
21 अक्टूबर- क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर 2 के बीच
29 अक्टूबर- भारत और इंग्लैंड के बीच
3 नवंबर- क्वालीफायर और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला