Supreme court: सुप्रीम कोर्ट ने आप नेता सोमनाथ भारती को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बड़ी राहत मिली है। आप नेता के खिलाफ यूपी के सुल्तानपुर कोर्ट की कार्यवाही पर सुप्रीम कोर्ट ने राक लगा दी है। बता दें कि आप नेता सोमनाथ भारती ने उत्तर प्रदेश के अस्पतालों और स्कूलों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी। जिसके चलते उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जिसपर आज सुप्रीम कोर्ट ने कार्रवाई करने से रोक लगा दिया है।
सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स लगाने की मांग वाली याचिका भी खारिज
वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सभी राज्य सरकारों और संबंधित अथॉरिटीज से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने की मांग करने वाली जनहित याचिका पर भी सुनवाई से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने जनहित याचिका खारिज करते हुए याचिकाकर्ता को नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल जाने की सलाह दी।