Manipur internet ban: मणिपुर में लगातार हिंसा जारी है इस हिंसा के मद्देंनजर राज्य में इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया है। जिसको लेकर एन बीरेन सिंह सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जिस मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा।
प्रदेश में जारी हिंसा के बीच सरकार ने इंटरनेट पर बैन को 10 जुलाई तक बढ़ा दिया है। सरकार ने बुधवार को कहा कि राज्य में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं को अगले 5 दिनों तक यानी 10 जुलाई दोपहर 3 बजे तक सस्पेंशन बढ़ा दिया गया है। पूर्वोत्तर राज्य में में सबसे पहले अधिकारियों ने 3 मई को इंटरनेट पर बैन लगाया था, जब जातीय हिंसा शुरू हुई थी। इसे समय-समय पर बढ़ाया जाता रहा है।