WPI: जून महीने में घटी थोक महंगाई की दर, 4.12 प्रतिशत की देखी गई गिरावट

Business Diary News: खाने-पीने की वस्‍तुएं, ईंधन और विनिर्मित उत्‍पादों के दाम में गिरावट आने से थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर में 4.12 फीसदी नीचे आ गई है। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति मई में (-) 3.48 फीसदी नीचे थी। वहीं, पिछले साल जून में यह 16.23 फीसदी थी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार यानी 14 जुलाई को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति जून में घटकर शून्य से 1.24 फीसदी नीचे आ गई, जो मई में शून्य से 1.59 फीसदी नीचे थी।

ईंधन और बिजली बास्केट की मुद्रास्फीति जून में शून्य से घटकर 12.63 फीसदी नीचे रही जो मई में शून्य से 9.17 फीसदी नीचे थी। विनिर्मित उत्पादों की मुद्रास्फीति उक्त महीने में शून्य से 2.71 फीसदी नीचे रही जो मई में शून्य से 2.97 फीसदी नीचे थी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि जून 2023 में मुद्रास्फीति की दर में गिरावट मुख्य रूप से खनिज तेलों, खाद्य उत्पादों, बुनियादी धातुओं, कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और वस्त्रों की कीमतों में गिरावट के कारण है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *