NDA Meeting: लोकसभा चुनाव के तैयारियों में जुटी बीजेपी, गठबंधन में शामिल हो सकते है चिराग पासवान

Lok Sabha Elections 2024: 2024 में होने वाले लोकसभा के चुनाव को लेकर सभी पार्टीयों में गर्मजोशी देखी जा रही है, सभी पार्टीयों ने अपनी-अपनी तैयारिया जोरोशोरो से करने में जुटी हुई है। जबकि बीजेपी में भी बैठकों का दौर जारी है। ऐसे में ही 18 जुलाई 2023 को दिल्‍ली में एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। वहीं, कहा जा रहा है कि इस बैठक से पहले चिराग पासवान एनडीए में शामिल हो सकते हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस बैठक में शामिल होने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान को आमंत्रित किया है। बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा ने एक पत्र के माध्यम से चिराग पासवान को इस बैठक में शामिल होने का बुलावा भेजा है।

बता दें कि आगामी 18 जुलाई के इस बैठक में एनडीए के घटक दल ही शामिल होंगे ऐसे में ये स्‍पष्‍ट है कि बीजेपी चिराग पासवान को एनडीए का हिस्सा मान रही है। यही वजह है कि चिराग पासवान को इस बैठक में बुलाया गया है। वहीं, इससे पहले शुक्रवार देर रात केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और चिराग पासवान की एक बार फिर से मुलाकात हुई।

जानकारी के मुताबिक, पटना में जब 9 जुलाई को चिराग पासवान अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर रहे थे, उस दिन भी नित्यानंद राय उनके आवास पर पहुंचे थे। इस दौरान बैठक से पहले लगभग 40 मिनट की बातचीत दोनों के बीच हुई थी, एस बात में स्‍पष्‍ट हो गया था कि जल्‍इ ही चिराग पासवान एनडीए में शामिल होंगे।

दरसल, भजपा के नेताओं के साथ चिराग पासवान की नजदीकियां साफ-साफ देखी जा सकती है। हालांकि, चिराग पासवान ने अभी तक इस मामले में कुछ भी नहीं कहा है,इसके अलावा न उन्‍होने इनकार किया है कि वह मंत्री बनने वाले हैं और न ही इकरार किया है।  चिराग पासवान ने सिर्फ इतना कहा कि बातचीत चल रही है, लेकिन जब तक पूरी तरीके से तस्वीर साफ नहीं हो जाती तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *