Funny Jokes: जोक्स और चुटकुले मानसिक तनाव को कम करने का काफी मदद करते हैं। हंसने से आप प्रसन्न रहते हैं और सकारात्मक सोचते हैं। हर इंसान को सेहतमंद रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। अगर आप हंसते रहते हैं, मानसिक तनाव से दूर रहते हैं और हमेशा स्वस्थ रहते हैं। जोक्स और चुटकुले हंसाने का काम करते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन की तरह कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं।
संता ने बहुत कठोर तपस्या की…!
प्रसन्न होकर भगवान बोले – मांगो वत्स, क्या चाहिए…?
संता- सिस्टम से चलिए प्रभु…
पहले तपस्या भंग करने के लिए अप्सराएं आती हैं, उनका क्या हुआ…?
डॉक्टर- तुम रोज सुबह क्लिनिक के बाहर खड़े होकर औरतों को क्यों घूरते हो…?
संता- जी आप ने ही तो लिखा है, ‘औरतों को देखने का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक!’
पप्पू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था
आलू ले लो आलू ले लो…
राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है
पप्पू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी।
मास्टर जी- तुमने कभी कोई नेक काम किया है…?
पप्पू- हां सर, किया है…!
मास्टर जी- कौन सा…?
पप्पू- एक बार एक बुजुर्ग आराम से घर जा रहे थे,
मैंने उनके पीछे कुत्ता लगा दिया…!
जल्दी पहुंच गए…!
पप्पू- दोस्त और शराब में से किसे चुनना चाहिए?
गप्पू- शराब को
पप्पू- क्यों
गप्पू- उसके बाद आपका दोस्त झक मारकर पीछे-पीछे आएगा।
पत्नी- कहां पर हो?
पति- स्कूटर से गिर गया हूं एक्सीडेंट हो गया है, हॉस्पिटल जा रहा हूं।
पत्नी – ध्यान रखना, टिफिन टेढ़ा ना हो जाये, वरना दाल गिर जाएगी।
पति- आज खाना क्यों नहीं बनाया?
पत्नी- गिर गई थी लग गई….
पति- कहां गिर गई थी और क्या लग गई थी?
पत्नी- तकिये पर गिर गई थी
और आंख लग गई थी।