Weather Report: देशभर में भारी वर्षा के चलते नदियां उफान पर है। यमुना के जलस्तर में एक बार फिर बढ़ोत्तरी हो रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले चार दिन बारिश होने की आशंका जताई है। बारिश हल्की से मध्यम स्तर की होगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई राज्यों मे कुछ दिन बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की मानें तो जम्मू कश्मीर, उतराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में चार दिन बारिश का पूर्वानुमान जताया है। उत्तराखंड के चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 19 जुलाई को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है। 20 व 21 जुलाई को बारिश हल्की रहेगी, उसके बाद 22 व 23 जुलाई को मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। 24 जुलाई से बारिश का दौर हल्का पड़ेगा।
यूपी में चक्रवाती बारिश
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में चक्रवाती बारिश की संभावना जताई है। सहारनपुर, शामली मुजफ्फरनगर बिजनौर मेरठ हापुड़ अमरोहा, और आसपास के इलाकों में चक्रवाती बारिश हो सकती है। यहां बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है।