Share Bazar: सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई है। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन कारोबार में सेंसेक्स 100 अंकों से अधिक टूटा है, जबकि निफ्टी भी कमजोर होकर 17750 के नीचे पहुंच गया है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 133.83 (0.20%) अंकों की गिरावट के साथ 66,550.43 जबकि निफ्टी 17.95 (0.09%) अंक टूट कर 19,727.05 अंकों के लेवल पर ट्रेड करते दिखा। वहीं रुपया डॉलर के मुकाबले 2 पैसे कमजोर होकर 82.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। आज शुरुआती कारोबारी सेशन में एफएमसीजी और मेटल सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दिखी।