Gyanvapi survey: ज्ञानवापी सर्वे पर रोक लग गई है, यह सर्वे अब शुक्रवार को साढ़े तीन बजे किया जाएगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर ने ज्ञानवापी परिसर में सर्वे कराये जाने के मामले में दाखिल अंजुमन इंतजामिया कमेटी की याचिका पर सुनवाई करते हुए एएसआई के वैज्ञानिक को आज 4.30 बजे तलब किया था।एएसआई की ओर से वैज्ञानिक आलोक त्रिपाठी कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने कोर्ट को बताया कि जीपीआर विधि और फोटोग्राफी विधि से कैसे सर्वेक्षण होगा। इसके साथ ही एएसआई वैज्ञानिकों ने बताया कि वैज्ञानिक सर्वेक्षण से मूल ढांचे को कोई नुकसान नहीं होगा।
मालूम हो कि आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुबह साढ़े नौ बजे से बहस शुरू हुई। इस बीच कई सवाल-जवाब हुए। कोर्ट ने पूछ किस तरह ASI की टीम सर्वेक्षण करेगी, खोदाई करेंगे या नहीं? सॉलिसिटर जनरल ने कहा सर्वे में ज्ञानवापी के ढांचे में तोड़फोड़ नहीं की जायेगी। चीफ जस्टिस की कोर्ट ने साढ़े चार बजे तक सुनवाई स्थगित कर दी। साढ़े चार बजे ASI के वैज्ञानिक चीफ जस्टिस कोर्ट में तलब किए गए हैं। आगरा या वाराणसी से वैज्ञानिक आयेंगे। कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल से पूछा कितनी देर में कोर्ट में हाजिर हो सकते है….ASI के वैज्ञानिक? कोर्ट सर्वे का डेमो देखना चाहती है।