Nia raid in mohali: एनआईए ने मंगलवार की सुबह करीब छह बजे मोहाली जिले के फेज-3बी2 में आतंकी परमजीत सिंह पम्मा के घर छापेमारी की। यह छापेमारी करीब दो घंटे तक चली। साथ जांच एजेंसी के अफसरो ने परिवार लोगों से भी पूछताछ की। फिलहाल चेकिंग के दौरान एनआईए की टीम के हाथ कुछ भी गलत दस्तावेज हाथ नहीं लगे है।
इस दौरान परमजीत के पिता ने कहा कि वह 22 साल पहले घर छोड़कर चला गया है। अभी वह विदेश में रहता है और उनसे उनका कोई संपर्क नहीं है। इसके बावजूद उन्हें परेशान किया जाता है। वहीं, टीम के दबिश देने का पता चलने पर फेज-3बी2 में ही रहते डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अफसरों से बात की। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि पम्मा को देश छोड़ किए साल हो गए हैं। तब से वह न घर आया है और न ही कोई संपर्क किया है। इसके अलावा उसके माता-पिता कभी भी उसके पास विदेश नहीं गए हैं इसलिए इस उम्र में उन्हें तंग करना सही नहीं है।