Ranchi Land Scam: जमीन घोटाला मामले में ईडी ने रांची के कारोबारी बिष्णु कुमार अग्रवाल से करीब साढ़े छह घंटे तक पूछताछ करने के बाद सोमवार रात करीब 10.30 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि अब तक इस मामले में आईएएस छवि रंजन समेत कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस मामले की जांच के सिलसिले में पर्वतन निर्देशलाय ने आईएएस छवि रंजन के पश्चिम बंगाल और बिहार के ठिकानों पर तलाशी ली थी। इसके बाद कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल और उनके ससुर दिलीप घोष को गिरफ्तार किया था।
बता दें कि पर्वतन निर्देशलाय ने झारखंड में एक दर्जन से अधिक भूमि सौदों में गड़बड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। जिसमें भू-माफिया, बिचौलियों और नौकरशाहों सहित एक कंपनी साठगांठ सामने आई थी। ईडी के सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी ने तलाशी के दौरान कई फर्जी मुहर, जमीन के कागजात और रजिस्ट्री दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपियों ने जाली दस्तावेजों से धोखाधड़ी कर गरीबों और दलितों की जमीन ‘हड़प’ ली थी। ईडी ने पीएमएलए के तहत अपनी जांच शुरू करने के लिए दस्तावेजों की जालसाजी को लेकर रांची में दर्ज कराई गई प्राथमिकी का संज्ञान लिया था।