RBI MPC: RBI गवर्नर का एलान, 6.5 पर बना रहेगा रेपो रेट, MPC मुद्रास्फीति को लेकर सतर्क

repo rate decision: एमपीसी की बैठक के बाद रिजर्व बैक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह एलान कर दिया कि रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बना रहेगा। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि बैंक मजबूत हैं। एनपीए घटा है। कॉरपोरेट बैलेंश शीट मजबूत हुए हैं। भारत के मजबूत मैक्रोइकोनॉमिक फंडामेंटल बने हुए हैं। भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती बनी हुई है। आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि सब्जियों की कीमत बढ़ने से महंगाई पर असर पड़ा है। जुलाई अगस्त में महंगाई बढ़ने का अनुमान है।

भारत आर्थिक चुनौतियों से निपटने में दूसरे देशो से अधिक सक्षम

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि एमपीसी की बैठक के दौरान सभी सदस्य सर्वसम्मति से ब्याज दरों को स्थिर रखने के पक्ष में रहे। उन्होंने यह भी बताया कि ग्लोबल स्तर पर ब्याज दरें लंबे समय तक बनी रहेंगी। ग्लोबल इकोनॉमी में महंगाई और कर्ज की चुनौतियां कायम हैं। दूसरे देशों की तुलना में भारत आर्थिक चुनौतियों से निपटने में अधिक सक्षम है।

मौद्रिक नीति का संचरण जारी

गवर्नर ने कहा है कि हमारी अर्थव्यवस्था उचित गति से बढ़ती रही है और दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है और वैश्विक विकास में लगभग 15 प्रतिशत का योगदान दे रही है। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि FY 24 में सीपीआई 5.1 प्रतिशत से बढ़कर 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है। वहीं, FY24 में जीडीपी 6.5 प्रतिशत , FY25 में जीडीपी 6.6 प्रतिशत ,FY25 में सीपीआई के भी 5.2 प्रतिशत रहने की उम्‍मीद है। शक्तिकांत दास ने कहा कि मौद्रिक नीति का संचरण अब भी जारी है, क्योंकि हेडलाइन मुद्रास्फीति 4 प्रतिशत के लक्ष्य से अधिक बनी हुई है।  एमपीसी मुद्रास्फीति को लेकर सतर्क रहेगी और मुद्रास्फीति को लक्षित स्तर पर लाने की अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ रहेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *