Delhi Assembly Session: आज से शुरू हुआ दिल्ली विधानसभा सत्र, एलजी ने जताई आपत्ति

New Delhi: आज से दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो गया है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने सदन इसका विरोध किया। दिल्ली विधानसभा का सत्र बुलाने पर उपराज्यपाल की तरफ से आपत्ति जताई गई। आपत्ति को विधानसभा अध्यक्ष ने नकार दिया। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल को इस तरह की आपत्ति जताने का कोई अधिकार नहीं है। सदन की बैठक नियमों के तहत बुलाई गई है।

वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने उपराज्यपाल की ओर से जताई गई आपत्ति का समर्थन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा का सत्र नियमों का उल्लंघन करके बुलाया जा रहा है और जिसका उपयोग एक राजनीतिक अखाड़े के तौर पर किया जा रहा है। उनके इस तर्क का विधानसभा अध्यक्ष ने कड़ा विरोध किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *