Varanasi : काशी से अयोध्या तक शुरू होगी हेलिकॉप्टर सेवा, 17 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

Helicopter service from varanasi: अयोध्‍या राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही काशी से अयोध्या के बीच हवाई सफर (Helicopter service) की शुभारंभ हो जाएगा. बता दें कि यहां तीन हेलिपोर्ट  बनकर तैयार हो चुके है. जिसका 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पण किया जाएगा, जिसके बाद उड़ान सेवा को भी हरी झंडी मिल जाएगी.

Helicopter service: नमो घाट का लोकापर्ण

आपको बता दें कि 17 दिसंबर को नमो घाट का भी लोकापर्ण किया जाएगा. पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर काशी दर्शन के साथ अयोध्या और प्रयागराज भी हवाई मार्ग से जुड़ जाएंगे. दरअसल, हेलिकॉप्टर सेवा की शुरुआत होने के साथ काशी से अयोध्या की 220 किमी की दूरी महज 40 मिनट में तय किया जा सकेगा.

रामलला के दर्शन की राह होगी आसान

भगवान भोलेनाथ के दर्शन के बाद अयोध्या में विराजमान रामलला के दर्शन की राह भी जनवरी से आसान हो जाएगी. देश में केदारनाथ, चार धाम सहित तमाम धार्मिक स्थलों की तर्ज वाराणसी में भी हेली सेवा (Helicopter service) की तैयारियां चल रही हैं. निजी एविएशन कंपनियों के साथ हेली सेवा का अनुबंध कर उन्हें मौका दिया जाएगा. 

एक ही साथ उतरेंगे तीन हेलिकॉप्‍टर

इसके लिए बॉन्ड के मुताबिक किराया भी निर्धारित किया जाएगा. निजी हेली कंपनियां सैलानियों को बनारस की सैर कराएंगी तो पर्यटकों को काशी से अयोध्या भी ले जाएंगी. इसके लिए नमो घाट पर तीन हेलिपैड बनकर तैयार हो गए हैं. जिसमें से दो पक्के और एक कच्चा इमरजेंसी हेलिपैड तैयार किया गया है. यहां एक ही साथ तीन हेलिकॉप्टर लैड कर सकेंगे.  

सैलानियों के आकर्षण के होंगे तमाम इंतजाम

इतना ही नहीं, बाबतपुर एयरपोर्ट से भी अयोध्या के लिए नई हेली सर्विस शुरू की जाएगी. वाराणसी के एक छोर पर नमो घाट पर निर्माण और फिनिशिंग का काम तेजी से जारी है. घाट पर कार्य अवधि भी 30 दिसंबर को पूरी हो रही है. वहीं, इससे पहले 17 दिसंबर को घाट स्मार्ट सिटी को सौंपने की तैयारी चल रही है. घाट पर बनाए गए दो पक्के और एक कच्चा हेलिपैड बनाकर उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके साथ ही पूरे क्षेत्र को फाइनल टच देने के साथ सैलानियों के आकर्षण के तमाम इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़े:-Today Horoscope: मिथुन, धनु सहित इन राशियों के लिए आज का दिन रहेगा शुभ, जानिए अपना राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *