Banke Bihari: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में नए साल के कारण लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं. एक ओर वात्सल्य ग्राम में षष्ठीपूर्ति महोत्सव, वहीं दूसरी ओर नए साल को देखते हुए आज से ही भक्तों की भीड़ बांकेबिहारी (Banke Bihari) के दर्शन के लिए उमड़ने लगी है. शुक्रवार से ही देशभर के श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. भीड़ नियंत्रण की चुनौती और बीते रविवार दो महिलाओं की मौत को देखते हुए प्रशासन के साथ ही मंदिर प्रबंधन ने लोगों से अगले तीन दिन वृंदावन न आने की अपील की. मुख्य रूप से छोटे बच्चे, बुजुर्ग और बीमार व्यक्ति न लाने की हिदायत जारी की गई है.
Banke Bihari: 20 लाख से अधिक भक्तों का जमावड़ा
अनुमान के मुताबिक, बांकेबिहारी के दर्शनों के लिए 30 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आ सकते हैं. शनिवार यानी आज वीकेंड के वजह से लाखों श्रद्धालु उमड़ेगे. साथ ही नववर्ष की पूर्व संध्या पर भी यही स्थिति रहने वाली है.
Banke Bihari: बढ़ाई गई सुरक्षा
नववर्ष बांकेबिहारी जी के दर्शनों के साथ मनाने की लालसा लिए लाखों भक्त उमड़ेंगे. ऐसे में मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं को बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोगों को साथ न लाने की अपील की है. वहीं भीड़ को मंदिर में न ठहरने देने और लोगों की सुविधा के मद्देनजर 50 अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड तैनात किए हैं. पुलिस ने प्रवेश मार्गों पर भारी वाहनों को रोकने के लिए बैरीकेडिंग लगाकर पुलिस बल तैनात किया है.
Banke Bihari: नए साल पर न आने की अपील
मथुरा जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक, वात्सल्य ग्राम में वीआईपी आएंगे. 30, 31 दिसंबर और एक जनवरी को बांकेबिहारी व अन्य मंदिरों के दर्शनों के लिए भी बड़ी संख्या में भक्त आएंगे. लोगों से अपील की है कि बुजुर्ग और बच्चों को तीन दिन वृंदावन न लाएं. क्योंकि भीड़ में उन्हें काफी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें :- Covid Cases: कोरोना का बढ़ा खतरा, बीते 24 घंटे में मिले 797 नए मामले