CM Yogi ने स्‍मार्ट फोन और टेबलेट का किया वितरण, कहा- दुनिया का सबसे भव्‍य टूरिस्‍ट स्‍पॉट होगा अयोध्‍या

CM Yogi: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने (CM Yogi) शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के अवसर पर डॉ. ए. पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्यस्तरीय विवेकानंद यूथ अवॉर्ड एवं उत्तर प्रदेश स्टार्टअप नीति के अंतर्गत स्टार्टअप/इनक्यूबेटर्स को प्रोत्साहन राशि वितरित किया.

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्ट फोन/टैबलेट का वितरण किया. कार्यक्रम में सीएम योगी ने 500 छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किया. इसके साथ ही मुख्‍यमंत्री ने ‘My Bharat’ पोर्टल के माध्यम से स्वच्छता अभियान संबंधी गतिविधियों का शुभारंभ भी किया. इसके अलावा 14 जनवरी से प्रारंभ हो रहे विशेष स्वच्छता अभियान से उन्होंने युवाओं से और प्रदेश के समस्त नागरिकों को जोड़ने का आह्वान किया.

अयोध्या सबसे विकसित और भव्य टूरिस्ट स्पॉट होगा : CM Yogi 

सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछले एक वर्ष में उत्तर प्रदेश में साढ़े 31 करोड़ पर्यटक आए. इससे प्रदेश में विभिन्न तरह के रोजगार का सृजन हुआ है. 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर अयोध्या सबसे विकसित और भव्य टूरिस्ट स्पॉट होगा. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश के धार्मिक पर्यटक स्थल को विकसित कर रही है.

स्वामी विवेकानंद ने भारत समेत पूरी दुनिया को नई राह दिखाई : CM Yogi 

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि मात्र 39 वर्ष की आयु में स्वामी विवेकानंद ने भारत सहित पूरी दुनिया को नई राह दिखाई. उन्होंने युवाओं को उठो, जागो और अपने ध्येय की प्राप्ति तक न रुकने का संदेश दिया. युवाओं को स्वामी विवेकानंद की इस बात को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए, क्योंकि हर राह की एक मंजिल होती है, जब हम अपनी सही मंजिल और मार्ग का चुनाव करके आगे बढ़ेंगे तो निश्चित की हमें सफलता प्राप्‍त होगी. उन्‍होंने कहा कि विवेकानंद यूथ अवार्ड के तहत हमारी सरकार प्रदेश के दो करोड़ युवाओं को जोड़ रही है. इसके अंतर्गत युवाओं में टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरित किया जाएगा.

भारत को दुनिया की बड़ी ताकत बनने से कोई नहीं रोक सकता : CM Yogi 

अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश रेवेन्यू सरप्लस राज्य है, जो किसी के सामने हाथ नहीं फैलता है. अब यूपी के पास युवाओं के सपनों को नई उड़ान देने के लिए सारे संसाधन उपलब्ध हैं. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए पंच प्रण-गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, विकसित भारत, विरासत पर गर्व, नागरिक कर्तव्य और एकता एवं एकजुटता का संकल्प दिया है. इन्हीं संकल्पों के साथ अगर हम पूरी ईमानदारी के साथ अपना कार्य करेंगे तो भारत को दुनिया की एक बड़ी ताकत बनने से कोई नहीं रोक पाएगा.

ये भी पढ़ें:- Mann Ki Baat: आत्‍मविश्‍वास से भरा है भारत का कोना-कोना… मन की बात कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *