अयोध्या में तीन संदिग्ध मिलने के बाद सुरक्षा हाई अलर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था, जायजा लेने खुद पहुंचेगें सीएम

Pran Pratishtha: 22 जनवरी को होने वाले भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. वहीं, गुरूवार को तीन संदिग्ध आतंकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था और भी चाक-चौबंद कर दी गई है. सुरक्षा व्‍यवस्‍था को जायजा लेने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद अयोध्या आएंगे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से जुड़ी व्यवस्थाओं को भी जाचें परखेंगे. इसके अलावा विभिन्न विकास परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे.

Pran Pratishtha: हाई अर्लट मोड में एसटीएफ की टीम

अयोध्‍या में खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े तीन संदिग्ध युवकों के पकड़े जाने के बाद एटीएस हाई अलर्ट मोड में आ गई है. एटीएस के कमांडो ने वाहनों के काफिले के साथ रामनगरी की सुरक्षा परखी. साथ ही नयाघाट से श्रीरामजन्मभूमि तक महत्वपूर्ण स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मोबाइल टीमों को भी मुस्तैद कर दिया गया है.

Pran Pratishtha को लेकर कंट्रोल रूम एक्टिव

इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी के लिए जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसर में निर्वाचन कार्यालय के पास नए भवन में कंट्रोल रूम बनाया है. इसमें प्रभारी के साथ जिले स्तर के अधिकारी और कर्मचारी लगाए गए हैं. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए गुरूवार को जवानों की आखिरी टुकड़ी भी पहुंच गई. इनमें प्रदेश के विभिन्न जिलों की पुलिस के अलावा, आरआरएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, पीएसी आदि जवान शामिल हैं. अधिकारियों ने इन्हें कर्तव्यबोध कराते हुए तैनाती स्थल के लिए रवाना किया.

इसे भी पढ़े:-Aaj Ka Rashifal: आज तुला, धनु और मीन राशि वालों को मिलेगा समस्‍याओं छुटकारा, पढ़ें दैनिक राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *