Money Laundering Case: देशभर में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सतर्क हो गया है. देशभर में लगातार ईडी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों पर नजर बनाई हुई है. इसी दौरान तमिलनाडु में गैरकानूनी रेत खनन गतिविधियों में शामिल शनमुगम रामचंद्रन, करुप्पैया रेथिनम, पन्नीरसेल्वम करिकालन पर धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में कार्रवाई करते हुए करीब 130.60 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है, जिसमें करीब 128.34 करोड़ की चल संपत्ति भी शामिल है.
इसे भी पढ़े:- Jharkhand: झारखंड में चंपई सोरेन ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, 10 दिन में साबित करना होगा बहुमत